Mukhyamantri Kanya Utthan Yojna 2025

स्नातक पास 50,000 छात्रवृत्ति 2025

बिहार के किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक पास छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के तहत छात्राओं को 25,000 पहले ये राशि मिलता था। लेकिन अब इसे 2021 से 50,000 कर दिया गया है। जो भी छात्रा स्नातक पास है । ऐसे छात्रा ये आवेदन कर सकती है । इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको कॉलेज नहीं जाना है । आवेदन का विश्वविद्यालय/महाविद्यालय द्वारा सत्यापन के बाद राशि को छात्रा के बैंक एकाउंट में डाल दिया जायेगा ।

इस योजना के तहत स्नातक पास सभी लड़कीयो को 50 हजार रुपये मिलेगा 

इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के बाद User Id और Password मिलेगा जिससे लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं ।

 

 

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना हेतु महत्वपूर्ण सूचना।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पोर्टल बदल दिया गया है। अब नवनिर्मित पोर्टल पर डाटा अपलोड किया जाना है एवं पोर्टल डाटा अपलोड के लिए केवल विश्वविद्यालय के लिए खोल दिया गया है। जल्द ही डाटा अपलोड की प्रक्रिया पूरा होने के बाद छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन एवं शेष विवरणी भरने हेतु माह March 2025 तक वेबसाइट Open किया जाएगा।

♦️आवेदन करने के लिए क्या-क्या लगेगा♦️

➡फोटो
➡हस्ताक्षर
➡आधार कार्ड
➡निवास प्रमाण पत्र (विवाहित लड़कीयो के ससुराल का होना चाहिए)
➡स्नातक पास मार्कशीट
➡बैंक पासबुक (आधार कार्ड से लिन्क होना चाहिए)
➡मोबाइल नंबर
➡Email id 

New Student Name CheckClick Here
Payment ListClick Here
Apply For RegistrationClick Here
Apply OnlineClick Here
Download Registration SlipClick Here
Scholarship StatusClick Here
Get User ID/PasswordClick Here
Eligible Student ListClick Here
List of CoursesClick Here
College ListClick Here
Scroll to Top